Last Updated: Friday, November 2, 2012, 09:30

लॉस एंजिल्स : अभिनेता सीन बेन को लगता है कि डेनियल क्रेग अब तक के सर्वश्रेष्ठ जेम्स बॉन्ड सितारों में से एक हैं। वर्ष 1995 की सुपरहिट ‘गोल्डन आई’ (बॉन्ड श्रृंखला) में खलनायक एलेस ट्रेवेल्यान की भूमिका निभा चुके सीन बेन ने कहा कि क्रेग हमशा से ही शानदार अभिनेता रहे हैं।
एक खबर के अनुसार, सीन बेन ने कहा कि मुझे डेनियल क्रेग पसंद हैं। वह शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ बॉन्ड हैं। मैंने उनके साथ ‘शार्प’ में काम किया है और दूसरी बार हमने ‘शार्प्स रेवेंज’ में काम किया। उनके साथ काम का अनुभव अच्छा रहा। उन पर हालांकि काम का दबाव है पर वह उससे निपटना जानते हैं और यही उनकी खूबी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 2, 2012, 09:30