Last Updated: Saturday, August 24, 2013, 09:19

लॉस एंजिलिस : गायिका डेमी लोवाटो ने अफ्रीका में धर्मार्थ कार्य के उद्देश्य से की गई यात्रा के दौरान अपना 21वां जन्मदिन मनाया और इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने उन्हें मुलायम बालों वाली एक बकरी उपहार में दी। एमटीवी की खबर के अनुसार, ‘एक्स फैक्टर’ की जज डेमी लोवाटो केन्या में स्कूल बनाने के लिए एक संगठन के साथ काम कर रही हैं और साथ ही वह मासाई के आसपास के लोगों के लिए समाजसेवा भी कर रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि मासाई के लोगों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर बकरी उपहार में दी। हालांकि, यह बड़ी बात नहीं है, लेकिन महत्वपूर्ण जरूर है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 24, 2013, 09:19