डेलनाज `बिग बॉस` के घर से बाहर

डेलनाज `बिग बॉस` के घर से बाहर

डेलनाज `बिग बॉस` के घर से बाहरमुम्बई: रिएलिटी शो `बिग बॉस` का छठा संस्करण ताज्जुबों से भरा रहा। अब जब यह शो अपने अंतिम चरण में है तो एक और नया ताज्जुब यह है कि प्रतिभागी अभिनेत्री डेलनाज ईरानी को आधी रात के वक्त `बिग बॉस` के घर से बाहर जाने के लिए कह दिया गया। मंगलवार की रात बिग बॉस ने सभी प्रतिभागियों से गार्डन एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा और उन्हें बताया कि उनमें से एक को बाहर निकाला जाएगा।

डेलनाज व उनके पूर्व पति राजीव पॉल को दो अलग स्टूलों पर खड़े होने के लिए कहा गया। इसके बाद घोषणा की गई कि डेलनाज को सबसे कम वोट मिले हैं इसलिए उन्हें बाहर किया जा रहा है।

शो की बीते अक्टूबर में शुरुआत होने के समय से ही डेलनाज बिग बॉस के घर में हैं। घर में वह अपनी सह-प्रतिभागी आशिका गोराडिया के नजदीक थीं। आशिका पहले ही बाहर हो चुकी हैं।

अब घर में पांच प्रतिभागी सना खान, राजीव, उर्वशी ढोलकिया, ईमाम सिद्दिकी और निकेतन मधोक बचे हैं, जिनमें 50,00,000 रुपये की पुरस्कार राशि के लिए प्रतिस्पर्धा है। शो का फिनाले शनिवार को है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 16:17

comments powered by Disqus