‘डैम 999’ के निर्देशक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट - Zee News हिंदी

‘डैम 999’ के निर्देशक पहुंचे सुप्रीम कोर्ट




दिल्ली : फिल्म ‘डैम 999’ से अपने निर्देशन करियर की शुरूआत कर रहे फिल्मकार सोहन राय ने तमिलनाडु में अपनी फिल्म पर लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है। इस फिल्म से प्रदेश में बड़ा राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ है।

 

राय ने कहा, मैंने बुद्धवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की लेकिन देर हो जाने के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। मामले पर एक दो दिन में सुनवाई होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, मुझे विवादों की आशंका थी लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि गलतफहमियों के कारण फिल्म पर प्रतिबंध लग जाएगा। मेरे पास कोई अन्य विकल्प नहीं था क्योंकि यह मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

 

निर्देशक ने कहा, हमने सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी है और पूरा भरोसा है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा। उन्होंने कहा, जब सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया तो इसपर रोक लगाने वाले वे कौन होते हैं। राय ने बताया कि यह फिल्म भारत के पुराने हो गए बांधों की कहानी हैं। मुल्लापेरियार बांध के पास के इलाके में रहने वाले राय ने कहा कि चार साल पहले उन्होंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया था। (एजेंसी)

 

 

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 22:19

comments powered by Disqus