Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 09:15

लंदन : ‘फॉर्मर गर्ल्स’ स्टार चेरिल कोल का कहना है कि दो साल पहले उन्हें ऐसा लगता था कि डॉक्टर उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं । वह 2010 में मलेरिया के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थीं और उपचार के दौरान उनके मन में इसी तरह की सोच पैदा हो गई थी ।
फीमेलफर्स्ट के अनुसार ‘काल माई नेम’ हिटमेकर ने कहा कि बीमारी के चलते उनकी ऐसी हालत हो गई थी कि उन्हें अपना उपचार कर रहे चिकित्साकर्मियों के इरादे ही गलत लगने लगे थे ।
अपनी आत्मकथा ‘चेरिल , माई स्टोरी’ में उन्होंने लिखा है, ‘मैं क्रोमवेल अस्पताल में बेसुध हालत में जग जाया करती थी । तब मैं डॉक्टरों पर आरोप लगाना शुरू कर देती कि वे मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं ।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 09:15