Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 13:34
नई दिल्ली : सिनेमाघरों के टिकट खिड़की पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाने वाली बालीवुड फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के मुख्य अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म को कभी भी ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ नहीं माना था।
सैफ ने कहा, ‘ईमानदारी से कहें तो मैं ‘एजेंट विनोद’ को वास्तव में एक ड्रीम या कुछ और के रूप में नहीं मानता हूं । यह एक ऐसी फिल्म थी जो कई बुद्धिजीवी विचारों के साथ आई थी । मैं अपने अंदर के अभिनेता में एक नया पहलू जोड़ना चाहता था जिसने इससे पहले केवल कुछ रोमांटिक किरदार निभाये थे।’
उल्लेखनीय है कि ‘एजेंट विनोद’ फिल्म को सैफ अली खान की निर्माण कंपनी ने बनाया था जिसमें उनकी महिला मित्र करीना कपूर ने पाकिस्तानी जासूस की भूमिका निभाई थी। सैफ ने कहा, ‘एक अलग तरह के हीरो के किरदार को निभाने और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पेश करने का विचार था।’ सैफ अली खान तीन अन्य फिल्मों ‘रेस-2’, ‘कॉकटेल’ और जुड़वा 2 में नजर आयेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 19:04