तमिल संस्करण में आ सकती है `बर्फी`

तमिल संस्करण में आ सकती है `बर्फी`

तमिल संस्करण में आ सकती है `बर्फी`चेन्नई : बॉलीवुड में सफलता हासिल करने के बाद फिल्म `बर्फी` के अब तमिल भाषा में भी बनने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि इस परियोजना के लिए दक्षिण फिल्मों के शीर्ष अभिनेता ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

`डिजनी यूटीवी` के धनंजयन ने बताया, "अभी `बर्फी` के रिमेक के बारे में बात करना बहुत जल्दी होगा। हालांकि एक शीर्ष अभिनेता ने फिल्म में दिलचस्पी जाहिर की है और एक बढ़िया निर्देशक भी फिल्म बनाने के लिए राजी हो गया है।

उन्होंने कहा, पुष्टि हो जाने पर इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष फरवरी-मार्च तक शुरू हो जाएगी।

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी `बर्फी!` एक मूक-बधिर लड़के (रणबीर कपूर )और ऑटिस्टिक लड़की (प्रियंका चोपड़ा) पर आधारित है।

लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 98.8 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।

`बर्फी!` को ऑस्कर पुरस्कारों की सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के लिए भारतीय आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 18:22

comments powered by Disqus