तमिलनाडु में 7 फरवरी को रिलीज होगी `विश्वरूपम`--‘Vishwaroopam’: Kamal Haasan withdraws petition against ban; film releasing on Feb 7

तमिलनाडु में 7 फरवरी को रिलीज होगी `विश्वरूपम`

तमिलनाडु में 7 फरवरी को रिलीज होगी `विश्वरूपम`नई दिल्ली : अभिनेता-निर्देशक कमल हासन ने आज घोषणा की कि उनकी विवादादास्पद फिल्म विश्वरूपम तमिलनाडु में सात फरवरी को रिलीज होगी क्योंकि उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय में फिल्म को प्रतिबंधित करने के खिलाफ लगे प्रतिबंध को हटाने संबंधी याचिका को वापस ले लिया है।

इस घोषणा से एक दिन पहले ही राज्य भर के जिला कलेक्टरों ने अपराध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत फिल्म पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था। इससे पहले शनिवार को हासन एवं मुस्लिम संगठनों के बीच सहमति बन गयी थी। मुस्लिम संगठनों का दावा था कि फिल्म से उनकी भावनाएं आहत हो रही हैं और इसी कारण वे इसका विरोध कर रहे थे।

हासन और सरकार द्वारा उच्च न्यायालय से अपनी याचिकाएं वापस लिये जाने के कुछ देर बाद 58 वर्षीय फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘‘यह फिल्म सभी बाधाओं को पार करते हुए बृहस्पतिवार, सात फरवरी को रिलीज होने जा रही है। ’’ न्यायमूर्ति एस राजेश्वरन ने हासन और सरकार द्वारा अपनी याचिकाएं वापस लेने की मंशा जताये जाने के बाद उन्हें ऐसा करने की इजाजत दे दी।

हासन ने मुख्यमंत्री जयललिता को उन्हें मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। उनका इशारा सरकार द्वारा प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम संगठनों से उनकी बातचीत के लिए मध्यस्थता करने की ओर था। उन्होंने कहा कि ‘‘न्याय में विलंब’’ के बावजूद एक हफ्ते तक चले गतिरोध को दूर करने में मदद मिली।

प्रतिबंध लगने के बाद आत्मनिर्वासन पर जाने की धमकी दे चुके कमल हासन ने कहा, ‘‘मैं जहां भी जाउं या रहूं, आपका दिल मेरा स्थायी पता है।’’ हासन ने यह फिल्म अपने प्रशंसकों और उन वेलफेयर क्लबों को समर्पित की है, जो उनकी निगरानी में चलती हैं। हासन ने कहा कि वह यह मानते हुए अपने प्रशंसकों का धन लौटा देंगे कि राजनीति एवं धर्म ने भले ही उन्हें झटका दिया हो लेकिन उनके पास कई ऐसे घर हैं जहां वे खा और सो सकते हैं।

मुस्लिम समूहों के साथ सहमति बनने से पहले हासन ने एक भावनापूर्ण बयान में कहा था कि उन्होंने 100 करोड़ रूपये की लागत से बहु भाषा में बनी इस रोमांचक जासूसी फिल्म के लिए अपने मकान तक को गिरवी रख दिया। यह फिल्म उनके अपने राज्य तमिलनाडु को छोड़कर पूरे देश में रिलीज हो गयी।

हासन ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों द्वारा उन्हें धन भेजे जाने के कदम से बेहद प्रभावित हैं। प्रशंसकों ने उन्हें तब धन भेजना शुरू कर दिया जब उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के लिए गिरवी रखी गयी उनकी लगभग सारी संपत्ति वह गंवा सकते हैं।

सरकार ने जब हिंसा की आशंका जताते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाया था तो देश भर के फिल्म जगत से हासन को काफी समर्थन मिला था। हासन ने तमिल फिल्म उद्योग में अपने सहयोगियों तथा भारतीय सिनेमा के अन्य भाषाओं के अभिनेताओं तथा मीडिया को धन्यवाद दिया।


विश्वरूपम को तमिल, तेलुगु और हिन्दी भाषा में बनाया गया है। शुरू में यह 11 जनवरी को रिलीज की जानी थी। लेकिन एक के बाद एक संकट के कारण इसका प्रदर्शन टलता गया। पहली समस्या थियेटर मालिकों की ओर से आयी जिन्होंने इसे पहले डीटीएच प्लेटफार्म पर रिलीज किये जाने का विरोध किया जिसके कारण उसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया।

इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने फिल्म पर 15 दिन का प्रतिबंध लगा दिया। इसके चलते हसन को अदालत की शरण लेने को मजबूर होना पड़ा। उन्हें एकल न्यायाधीश से राहत मिल गयी जिन्होंने फिल्म की रिलीज को मंजूरी प्रदान कर दी। लेकिन खंडपीठ ने इस फैसले को पलट दिया और मामले को फिर एकल न्यायाधीश के पास भेज दिया।

इसके बाद अंतिम सफलता तब मिली जब जयललिता ने समाधान निकालने के मामले में मदद करने की पेशकश की। इसी पेशकश के आधार पर हसन और विरोध कर रहे मुस्लिम संगठनों के बीच बातचीत में सहमति बनी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 18:11

comments powered by Disqus