तमिलनाडु में अगले सप्ताह प्रदर्शित हो सकती है ‘विश्वरूपम’, Kamal Haasan, Muslims reach truce; ‘Vishwaroopam’ likely to release next week

तमिलनाडु में अगले सप्ताह प्रदर्शित हो सकती है ‘विश्वरूपम’

तमिलनाडु में अगले सप्ताह प्रदर्शित हो सकती है ‘विश्वरूपम’ज़ी न्यूज ब्यूरो

चेन्नई : ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन को लेकर करीब एक सप्ताह तक चले विरोध-प्रदर्शन के बाद कमल हासन और मुस्लिम संगठन शनिवार को एक समझौते पर पहुंच गए। समझा जाता है कि यह फिल्म अगले सप्ताह तमिलनाडु में प्रदर्शित की जाएगी।

अभिनेता कमल हासन राज्य में अपनी फिल्म का प्रदर्शन सुनिश्चित कराने के लिए शनिवार को मुस्लिम संगठनों के साथ बैठक की। बैठक में हासन अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के उन सात हिस्सों को हटाने को तैयार हुए जिन पर संगठनों ने आपत्ति उठाई थी। दोनों पक्षों के बीच करीब पांच घंटे तक बातचीत हुई जिसके बाद इस समझौते पर पहुंचा जा सका।

इस मामले में तमिलनाडु के गृह सचिव आर राजगोपाल ने मध्यस्थता की।

बैठक के बाद कमल हासन ने कहा, ‘मैंने अपने मुस्लिम भाइयों से बात की है। मैंने उन्हें भरोसा दिया कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं है। मैं फिल्म से कुछ ऑडियो क्लिप हटाने के लिए तैयार हुआ हूं।’

हासन ने कहा,‘हम विधिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे और उसके बाद फिल्म के प्रदर्शन के बारे में घोषणा करेंगे।’ हासन के मुताबिक फिल्म में किए जाने वाले बदलाव के बारे में सेंसर बोर्ड को बताया जाएगा। हासन ने उम्मीद जताई कि उनकी फिल्म के खिलाफ लगा प्रतिबंध शीघ्र हटा लिया जाएगा।

First Published: Sunday, February 3, 2013, 10:02

comments powered by Disqus