तमिलनाडु में पहले दिन ‘विश्वरूपम’ ने की 5.81 करोड़ की कमाई, `Vishwaroopam` mints Rs.5.81 crore on first day in Tamil Nadu

तमिलनाडु में ‘विश्वरूपम’ ने पहले दिन की 5.81 करोड़ रुपए की कमाई

तमिलनाडु में ‘विश्वरूपम’ ने पहले दिन की 5.81 करोड़ रुपए की कमाईचेन्नई : काफी विवादों के बाद प्रदर्शित होने वाली अभिनेता कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ ने तमिलनाडु में अपने रिलीज होने के दिन करीब 5.81 करोड़ रुपए की कमाई की है।

फिल्म कारोबार के जानकार त्रिनाथ ने संवाददाताओं से कहा,‘चूंकि यह फिल्म सिनेमाघरों में गुरुवार को रिलीज हुई, ऐसे में उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म वीकेंड में अच्छा कारोबार करेगी।’

ज्ञात हो कि इस फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन कमल हासन ने किया है। तमिलनाडु में यह फिल्म सात फरवरी को 600 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई।

करीब 95 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 25 जनवरी को तमिल एवं तेलुगु में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन मुस्लिम संगठनों के विरोध-प्रदर्शन के चलते इस पर रोक लगा दी गई। बाद में फिल्म के प्रदर्शन पर से रोक हटा ली गई।

इस फिल्म में आतंकवाद को मुख्य मुद्दा बनाया गया है। फिल्म में कमल हासन, पूजा कुमार, शेखर कपूर, राहुल बोस सहित अन्य कलाकारों ने काम किया है।

इस फिल्म का हिंदी संस्करण एक फरवरी को रिलीज हुआ और अपने पहले वीकेंड में फिल्म ने 11.55 करोड़ रुपए की कमाई की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 13:58

comments powered by Disqus