तमिलनाडु सरकार ने ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर लगाई रोक

तमिलनाडु सरकार ने ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर लगाई रोक

तमिलनाडु सरकार ने ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर लगाई रोकचेन्नई : कई मुस्लिम संगठनों के कड़े विरोध प्रदर्शन के बाद तमिलनाडु सरकार ने बुधवार रात कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक लगा दी। मुस्लिम संगठन फिल्म में कथित तौर पर अपने समुदाय को गलत रूप में पेश करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। उधर, अभिनेता एवं निर्देशक कमल हसन अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर प्रतिबंध के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा ‘सांस्कृतिक आतंकवाद ’ रूकना चाहिए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने संबंधित जिलाधिकारियों से कहा है कि वह विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान लागू करें। मुस्लिम समूहों द्वारा राज्य सरकार के समक्ष फिल्म पर रोक लगाने की अर्जी देने के घंटों बाद सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी।

इस बीच एक अन्य समाचार के अनुसार, मद्रास उच्च न्यायालय ने बुधवार को कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम के संबंध में आठ जनवरी के एकल न्यायाधीश के आदेश को निलंबित करने को लेकर दायर याचिका को संज्ञान में लेने का नोटिस जारी किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 24, 2013, 10:11

comments powered by Disqus