तरुणी की मौत से आहत हुए बिग बी - Zee News हिंदी

तरुणी की मौत से आहत हुए बिग बी



मुंबई: बॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन 'रसना गर्ल' नाम से मशहूर बाल कलाकार तरुणी सचदेव के असमय निधन से आहत हैं।

 

तरुणी ने फिल्म 'पा' में अमिताभ के स्कूली दोस्त की भूमिका निभाई थी। अमिताभ ने ट्विट किया है, अभी-अभी पढ़ा कि मेरी फिल्म 'पा' की बाल कलाकार तरुणी का नेपाल में हवाई दुर्घटना में निधन हो गया है। काश यह सच नहीं होता।

 

14 साल की उम्र में तरुणी ने शीतल पेय ब्रांड रसना सहित 50 से अधिक टेलीविजन विज्ञापनों में काम किया और अमिताभ के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखीं।

तरुणी उन 13 भारतीयों में शामिल हैं, जिनकी मौत नेपाल में सोमवार को हुए हवाई दुर्घटना में हो गई।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 00:38

comments powered by Disqus