Last Updated: Friday, January 6, 2012, 09:44
लंदन : मशहूर गायिका केटी पेरी अपनी अगली एलबम के लिए रसेल ब्रांड से अलग हो जाने के बारे में गीत लिख रही हैं।
27 वर्षीय पेरी ब्रिटिश कॉमेडी स्टार रसेल ब्रांड के साथ 14 महीने तक विवाह बंधन में रहने के बाद अलग हो गई।
सन ऑनलाइन के अनुसार जब दोनों के बीच समस्याएं शुरु हुईं तो पेरी ने कलम उठाई और अपने ख्यालों को डायरी में उतार डाला। अब वह डायरी के इन्हीं पुराने पन्नों के शब्दों को गीत की शक्ल दे रहीं हैं। एक सूत्र के अनुसार पेरी ने हाल ही में क्रिसमस पर हवाई में दो गीत लिखे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 16:00