तलाक के बाद केटी को मिलेगा डेढ़ करोड़ डॉलर

तलाक के बाद केटी को मिलेगा डेढ़ करोड़ डॉलर

तलाक के बाद केटी को मिलेगा डेढ़ करोड़ डॉलर लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स को तलाक के बाद अभिनेता टॉम क्रूज से डेढ़ करोड़ डॉलर मिलने की सम्भावना है।

केटी ने अपने पांच साल के वैवाहिक जीवन के बाद तालमेल में कमी को आधार बना कर तलाक की अर्जी दी है। केटी ने उनकी छह साल की बच्ची सुरी के पालन पोषण का अधिकार मांगा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि केटी को बेटी के पालन-पोषण में मदद के लिए क्रूज से बड़ी मोटी रकम मिलेगी।

हॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक एक अधिवक्ता ने बताया, ज्यादातर सम्पत्ति क्रूज की है और केटी को बेटी की अच्छी परवरिश करनी होगी। उन्हें यह दिखाना होगा कि सूरी की देखरेख के लिए उन्हें आया, गाड़ी, कपड़े क्रियाकलाप और बालों की देखभाल के लिए और सुरी की वर्तमान जीवन शैली को बरकरार रखने के लिए भारी रकम की जरूरत हर महीने होगी।

एक बार तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दोनों नवंबर 2006 से कमाए हुए पैसे रख पाएंगे।

वेबसाइट `फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक केटी को क्रूज से हर साल 30 लाख डॉलर और साढ़े तीन करोड़ का एक बंगला भी मिल सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 15:40

comments powered by Disqus