Last Updated: Monday, September 16, 2013, 17:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने सोमवार को अपने एक फैन के साथ बदसलूकी की। प्रशंसक अपने मोबाइल फोन से सलमान की तस्वीर ले रहा था जिस पर सलमान नाराज हो गए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक सलमान खान शाम करीब चार बजे बीमार दिलीप कुमार को देखने बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल आए थे। लेकिन अस्पताल के बाहर मीडियाकर्मियों की भारी भीड़ देखकर उन्होंने बचना चाहा और रास्ता बदलकर अपनी कार से जाने लगे।
तभी एक प्रशंसक ने उनकी तस्वीर लेनी शुरू कर दी। इस पर सलमान नाराज हो गए और प्रशंसक को अपनी कार के पास बुलाया। फिर उसका मोबाइल फोन छीनकर सड़क पर फेंक दिया।
सलमान खान वैसे तो अपने प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं लेकिन आज उनका अड़ियल रवैया एक बार फिर देखने को मिला। सलमान के इस व्यवहार से उनके प्रशंसक को काफी दुख हुआ।
First Published: Monday, September 16, 2013, 16:30