Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 09:45
लंदन : आर एंड बी स्टार रिहाना अपनी ही एक तस्वीर को ऑनलाइन पोस्ट करने के बाद मुश्किल में आ गई हैं । इस तस्वीर में रिहाना एक थले से सफेद रंग के पाउडर को अपने अंगरक्षक के सर पर डालते हुए दिख रही हैं।
कॉन्टैक्ट म्यूजिक के मुताबिक, 24 वर्षीय इस गायिका ने अपनी तस्वीर को इंस्ताग्राम वेबसाइट पर पोस्ट किया है, तस्वीर में वह अपने अंगरक्षक के कंधे पर बैठकर उसके मुंडे हुए सिर पर संदिग्ध पदार्थ डालते हुए दिख रही हैं।
यह तस्वीर कैलिफोनिया में कोकेला संगीत समारोह के दौरान ली गई थी, जो वेब इस्तेमाल करने वालों के बीच नाराजगी का विषय बना हुआ है, इस तस्वीर पर 1,000 से ज्यादा कमेंट्स भी आ चुके हैं जिनमें कुछ ने इस पदार्थ के कोकिन होने का अनुमान लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 15:15