‘ताउम्र शादी नहीं करेंगे जॉर्ज क्लूनी’

‘ताउम्र शादी नहीं करेंगे जॉर्ज क्लूनी’

‘ताउम्र शादी नहीं करेंगे जॉर्ज क्लूनी’न्यूयॉर्क : हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी की बहन को विश्वास है कि उनके भाई कभी शादी नहीं करेंगे और उनके बच्चे नहीं होंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वह अपने कैरियर को लेकर बेहद समर्पित है।

1993 में अदाकारा तालिआ बलसाम से तलाक के बाद क्लूनी सिरियल डेटर के तौर पर जाने जाते रहे हैं और इन दिनों स्टेसी किबलर के साथ वह रोमांस फरमा रहे हैं।

न्यूयॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक, क्लूनी की सबसे बड़ी बहन एडिलिया जिडलर को पूरा विश्वास है कि 51 साल का उनका भाई शादी के बंधन में दोबारा नहीं बंधेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 10:52

comments powered by Disqus