Last Updated: Tuesday, November 27, 2012, 14:48

लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री लिंडसे लोहान अपनी निजी जिन्दगी में लगातार हो रहे तांक झांक से तंग आ चुकी हैं। उनका कहना है कि उनकी जगह कोई और होता तो इन सारी अटकलों के दबाव में टूट गया होता।
वेबसाइट `फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके` को लोहान ने बताया,‘बचपन से ही मुझे कैमरे के सामने होना पसंद है, पर मैं तंग हो चुकी हूं। मुझे नहीं लगता कोई भी लोकप्रिय सितारा इन सब से तंग होकर खुदकुशी नहीं कर लेता।’
हालांकि उन्हें लगता है कि उनके पिछले अनुभवों की वजह से ही फिल्म `लिज एंड डिक` में वह डेम एलिजाबेथ टेलर की भूमिका अच्छे से निभा सकीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 27, 2012, 14:48