Last Updated: Saturday, August 10, 2013, 12:25

लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका रीटा ओरा कहती हैं कि लाल रंग की लिपस्टिक लगाने से वह खुद को ज्यादा खूबसूरत और ताकतवर महसूस करती हैं। उन्हें लगता है कि लाल रंग की लिपस्टिक ज्यादा प्रभावकारी होती है।
वेबसाइट `फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके` के अनुसार ओरा ने कहा, `मेरे विचार से लाल लिपस्टिक का प्रयोग किसी पर प्रभाव डालने का सबसे आसान तरीका है। जैसे ही मैं अपने होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाती हूं, मैं खुद को ज्यादा खूबसूरत और ज्यादा ताकतवर महसूस करती हूं। मैं हर दिन लाल लिपस्टिक लगाती हूं।`
ओरा ने बताया कि लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की शुरुआत उन्होंने किशोरावस्था में की थी, जब वह स्नीकर की दुकान में काम किया करती थीं। लोग उनकी तारीफ किया करते थे और उन्हें इस तरह सबका ध्यान खींचना पसंद आता था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 10, 2013, 11:07