Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 11:46
कोलकाता : जैकी श्राफ ने कहा है कि वह महान संगीतज्ञ मियां तानसेन के किरदार को रुपहले पर्दे पर पेश करने का सपना देख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 55 वर्षीय अभिनेता चाहते हैं कि ऐसी फिल्म को संजय लीला भंसाली जैसे किसी निर्देशक को बनाना चाहिये।
श्राफ ने कहा, यदि आप मुझसे पूछेंगे कि मेरा पसंदीदा किरदार कौन सा होगा, तो मैं कहूंगा कि मैं हिन्दुस्तान के मशहूर शास्त्रीय संगीतकार मियां तानसेन का किरदार निभाना चाहूंगा।
उन्होंने कहा, इस प्रकार की फिल्म को संजय लीला भंसाली जैसे किसी व्यक्ति को निर्देशित करना चाहिये। उनके पास शास्त्रीय फिल्मों की अद्भुद समझ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्राफ ने संजय लीला भंसाली की बड़े बजट वाली फिल्म देवदास में चुन्नीलाल का किरदार निभाया था। यह फिल्म बंग्ला के प्रसिद्ध साहित्कार शरत चन्द्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास पर आधारित है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 17:16