Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 12:23

मुम्बई : फिल्म `कॉकटेल` में अपनी युवा भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने वाले सैफ अली खान फिल्म निर्देशक तिंगमांशु धुलिया की नई फिल्म `बुलेट राजा` में एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
धुलिया ने बताया, मेरी अगली फिल्म एक्शन फिल्म हैं और मैं इसे सैफ अली खान के साथ कर रहा हूं। फिल्म का शीर्षक `बुलेट राजा` है। फिल्म की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी और इसे लखनऊ के आसपास फिल्माया जाएगा।
फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित है और यह अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमेगी।
अगर इस फिल्म में सैफ की भूमिका विशाल भारद्वाज की हिट फिल्म `ओमकारा` में उनके लंगडा त्यागी के किरदार से मेल खाती है, तो यह काफी अद्भुत होगा।
लेकिन धुलिया ने कहा, मेरी फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल भी लंगडा त्यागी जैसा नहीं है। एक बार मैंने कहा था कि अगर हमेशा शहरों में रहे सैफ लंगडा त्यागी का किरदार निभा सकते हैं, तो वह कोई भी किरदार कर सकते हैं। इसलिए लोग मेरी बातों को अलग ढ़ग से ले रहे हैं।
`पान सिंह तोमर` की सफलता के बाद सातवें आसमान में उड़ रहे धुलिया ने हालही में `साहब बीवी और गैंगस्टर 2` की शूटिंग पूरी की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 12:23