Last Updated: Sunday, August 7, 2011, 12:39

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अभी तीस पार अभिनेत्रियों और चालीस पार अभिनेताओं का जलवा सर चढ़ कर बोल रहा है. बॉलीवुड में आजकल 30 से अधिक उम्र वाली एक्ट्रेसेज की नई फौज दिखाई दे रही है.
चाहे वह देव डी फेम की माही गिल हो, धोबी घाट की मोनिका डोगरा, काइट्स से इंट्री करने वाली बारबरा मोरी या फिल्म डेल्ही बेली की पूर्णा जगन्नाथन. सभी ने हाल में खूब चर्चा व लोकप्रियता हासिल की. आगे नरगिस फखरी फिल्म ‘रॉकस्टार’ से रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड में इंट्री करने वाली हैं. ये सभी बालाएं 30 पार कर चुकी हैं.
वहीं अभिनेताओं में 40 पार कर चुके तीनों खान- आमिर, शाहरूख और सलमान के साथ- साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे अभिनेताओं का जादू अब भी बरकरार है. इन सभी अभिनेताओं ने 90 के दशक में बॉलीवुड में शुरूआत की थी और दो दशक के बाद भी उन्हें अच्छी फिल्में, अच्छी भूमिकाएं और अच्छा पैसा के साथ ही मीडिया में अच्छी जगह भी मिल रही है.
अभिनेत्रियों में माही गिल ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' के साथ बॉलीवुड में जबर्दस्त शुरूआत की थी, उन्हें आज भी खोजा जाता है और उनकी आनेवाली फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' भी लीक से हटकर बनी फिल्म है. ‘डेल्ही बेली’ की पूर्णा जगन्नाथन बॉलीवुड में किसी भी नई एक्ट्रेस की तुलना में बहुत जल्दी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
स्पेनिश ब्यूटी और काइट्स की बारबरा मोरी आने से पहले ही मशहूर हो गयी थी. हालांकि उनकी फिल्म 'काइट्स' बॉक्स ऑफिस पर कोई कारनामा नहीं कर पाई थी लेकिन लोग उन्हें आगे देखना चाहते हैं. नरगिस फखरी बॉलीवुड के नए चेहरे में शामिल हो चुकीं हैं. उनकी चर्चा उनके एक्टिंग की बजाय रणबीर कपूर के साथ शाम बिताने के कारण ज्यादा होती है.
चालिस की उम्र पार कर चुके अभिनेताओं में आमिर खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा व्यवसाय करती हैं. वह आज भी अभिनेता, निर्देशक या निर्माता के रूप में लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं. हाल ही में उनके निर्माण में बनी "देल्ही बेली" युवाओं की पहला पसंद बनी.
अभी तक कुआंरे बैठे 45 साल के सलमान की "दबंग" ने बॉक्सऑफिस पर अपार सफलता हासिल की. इसके साथ ही यह साबित हो गया है कि इस उम्र में भी सलमान की फिल्में बिकती हैं.
एक्शन हिरो के रूप में ख्याती पा चुके अजय देवगन की हाल ही में "सिंघम" फिल्म प्रदर्शित हुई, इसे बॉक्सऑफिस पर अच्छी सफलता मिली. अजय की पिछले साल प्रदर्शित हुईं "वंस अपोन ए टाइम इन मुम्बई" ने भी अच्छा व्यवसाय किया था.
किंग खान शाहरूख की तो बात ही जुदा है, 2010 में आई "माई नेम इज खान" ने पहले ही सप्ताहांत में दुनियाभर से 1.8 करो़ड डॉलर का व्यवसाय किया था. 45 के शाहरूख की आने वाली फिल्मों में "रा.वन" और "डॉन 2: द चेज कॉन्टिन्यूज" शामिल हैं. वो आज भी लड़कियों की पहली पसंद हैं.
बॉलीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन तो 40 की उम्र से काफी आगे निकल गए हैं. 68 वर्षीय बॉलीवुड के महानायक चार दशकों से हिंदी फिल्मोद्योग में हैं. अमिताभ को आज भी मुख्य भूमिकाएं मिल रही हैं. हाल ही में प्रदर्शित हुई "बुड्ढा.. होगा तेरा बाप" के बाद अब उनकी फिल्म "आरक्षण" प्रदर्शन के लिए तैयार है. साथ ही वह रिएलिटी शो "कौन बनेगा करो़ड़पति" के पांचवे संस्करण की मेजबानी भी करेंगे.
इसके अलावा सैफ अली खान, जिनकी आने वाली फिल्मों में "आरक्षण" व "एजेंट विनोद" शामिल हैं, भी धमाल मचाते रहे हैं. खिलाड़ी कुमार अक्षय ने हाल ही में "खट्टा मीठा", "एक्शन रिप्ले", "तीस मार खां", "पटियाला हाउस" व "थैंक्यू" जैसी फिल्में दी हैं. चवालीस वर्षीय अक्षय की आने वाली फिल्मों में "देसी बॉयज", "जोकर", "हाउसफुल 2" शामिल हैं.
इन्हें देखकर लगता है कि बॉलीवुड में अभी अपरंपरागत उम्र की एक्टर की जगह बनी हुई है. वैसे रूपहले पर्दे पर लगता नहीं है कि इनकी उम्र इतनी ज्यादा होगी.
First Published: Sunday, August 7, 2011, 18:11