Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 09:34
लंदन: ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट की मोम की प्रतिमा लंदन के मशहूर मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित की गई है।
फीमेलफर्स्ट के मुताबिक ‘टाइटैनिक’ की अभिनेत्री की प्रतिमा कई बड़े कलाकारों डैम हेलेन मिरने और जूडी डेंच के साथ स्थापित हुई है।
मादाम तुसाद्स की जन संपर्क प्रबंधक लिज एडवर्ड ने कहा, ‘दुनिया भर के लोगों ने केट को मादाम तुसाद्स के लिए चुना। उनमें वैश्विक अपील है। उनकी प्रतिमा बड़े आकषर्ण का केंद्र होगी।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 15:04