Last Updated: Monday, August 29, 2011, 08:21
न्यूयार्क: बॉलीवुड अदाकारा मिनिषा लाम्बा अमेरिका के पूर्वी तट पर समुद्री तूफान आइरीन के चलते वहां फंस गई हैं. जब यह तूफान आया तो मिनिषा न्यूयार्क के एक होटल के 22वें फ्लोर पर थी. अब तूफान थमने और हवाई सेवाएं बहाल होने तक वह वहीं रहेंगी.
मिनिषा एक भारतीय-अमेरिकी सांस्कृतिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क पहुंची थीं.
मिनिषा ने कहा, "मैं यहां अकेली हूं. अब मेरा यहां पर रुकना एक सप्ताह बढ़ गया है. मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.हवाईअड्डे बंद हैं. सभी उड़ानें रद्द हैं. न्यूयार्क, न्यूजर्सी और स्टेटन आइलैंड का आधा खाली कराया जा चुका है.मैं नहीं लौट सकती.
उनके न्यूयार्क रवाना होने से पहले उनके पास कुछ फोन कॉल्स आए थे, जहां उन्हें यह यात्रा रद्द करने के लिए कहा गया था।
First Published: Monday, August 29, 2011, 13:53