Last Updated: Friday, April 19, 2013, 19:28
ज़ी मीडिया ब्यूरोदिल्ली : बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान इन दिनों एक नई अभिनेत्री के साथ अपना समय बीता रहे हैं। जी हां, सलमान आजकल अपनी नई फिल्म ‘मेंटल’ की अभिनेत्री डेजी शाह को ज्यादा समय दे रहे हैं। सलमान इन दिनों पुणे के समीप लवासा में ‘मेंटल’ की शूटिंग कर रहे हैं।
शूटिंग के दौरान सलमान और डेजी शाह की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक भी काफी संख्या में जुट रहे हैं। प्रशंसकों का दावा है कि उन्होंने सलमान और डेजी को एक साथ साइकिल की सवारी करते और साथ-साथ घूमते हुए देखा है।
एक समाचार पत्र के मुताबिक सलमान और डेजी को ज्यागदातर समय एक साथ बीताते देखा गया है।
एक वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘सलमान खान के साथ काफी अंतरंगता से काम करने वाली अभिनेत्रियों में से डेजी एक हैं। वह अन्य अभिनेत्रियों की तरह नहीं है और यही बात सलमान को खासा पसंद आई है।’
First Published: Friday, April 19, 2013, 19:07