...तो रिहाना के बारबाडोस घर में आई पुलिस

...तो रिहाना के बारबाडोस घर में आई पुलिस

...तो रिहाना के बारबाडोस घर में आई पुलिसलॉस एंजिलिस : रिहाना के घर में जबरन घुसे एक आदमी को देखकर पुलिस को वहां बुलाया गया।

टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार,‘अंब्रेला’ नामक हिट संगीत वीडियो देने वाली रिहाना क्रिसमस की छुट्टियां मनाने अपने शहर बारबाडोस पहुंची थीं। वे अपने दोस्तों के साथ कुछ समय के लिए बाहर गईं थीं कि तभी एक अज्ञात आदमी ने उनके घर में घुसने की कोशिश की।

पुलिस को रिहाना के कर्मचारियों में से किसी एक ने फोन किया और इस आदमी के बारे में सूचना दी। ऐसा माना जा रहा है कि यह आदमी जर्मन नागरिक का था। उसने रिहाना के एक निजी तट पर दाखिल होने की कोशिश की थी। उस समय यह व्यक्ति तैराकी के कपड़ों में था।

हालांकि जब पुलिस वहां पहुंची तब यह आदमी वहां से जा चुका था।

इस व्यक्ति को पीछा करके शिकार करने वाला नहीं माना जा रहा। स्थानीय पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और वह उस आदमी से बात करने की कोशिश कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 25, 2012, 13:23

comments powered by Disqus