Last Updated: Sunday, April 8, 2012, 04:10
मुंबई: गीतकार-संगीतकार तोशी साबरी और उनके भाई शरीब ने 'मस्तान' फिल्म के लिए 21 मिनट के एक गीत पर काम किया है। मस्तान में नसीरुद्दीन शाह और उनके बेटे विवान ने एक साथ काम किया है।
गीत का मुखड़ा है 'मोरा मन माने ना'। तोशी के वरसोवा स्थित साउंड ऑफ म्यूजिक स्टूडियो में गीत की गायकी और रिकार्डिग सात दिनों तक चलती रही। अभी हालांकि डम्मी आवाज में ही गीत तैयार हो पाया है।
तोशी इस गीत को लता मंगेशकर की आवाज देना चाहते हैं। यह गीत सम्भवत: बॉलीवुड का सबसे लम्बा गीत होगा। तोशी ने कहा, हम इतना लम्बा गीत तैयार करने के लिए नहीं बैठते हैं।
उन्होंने कहा, मैं और मेरा भाई बिना मिनट पर ध्यान दिए बस रिकार्डिग करते रहे और 21 मिनट का गीत बन गया। तोशी और शरीब का नाता राजस्थान के एक संगीत परिवार से है। उन्हें पहले छोटे पर्दे पर म्यूजिक रियलिटी शो में देखा जाता रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 8, 2012, 09:43