त्वचा रोग से पीड़ित हैं पॉप गायिका ब्रिटनी

त्वचा रोग से पीड़ित हैं पॉप गायिका ब्रिटनी

त्वचा रोग से पीड़ित हैं पॉप गायिका ब्रिटनी लंदन : सार्वजनिक जीवन में चार साल तक लोगों से कटे रहने के बाद सुखिर्यों में आईं पॉप जगत की मलिका ब्रिटनी स्पीयर्स त्वचा रोग से पीड़ित हैं।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की खबरों के मुताबिक, 11 सितंबर को लॉस एंजिलिस में ‘एक्स फैक्टर’ की प्रीमियर पार्टी से बाहर निकलीं 30 वर्षीय गायिका के बाएं टखने पर लाल रंग के चकत्ते देखे गए।

ब्रिटनी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि वह लंबे समय से त्वचा की समस्या से ग्रसित हैं। लेकिन जब वह काफी दबाव में होती हैं तभी उनकी यह समस्या बढ़ती है। वह इसे खुजला कर जख्म बना बैठती हैं। वह त्वचा रोग में इस्तेमाल होने वाली क्रीम अपने पास रखती हैं लेकिन कहती हैं कि इससे जलन होती है इसलिए वह इसका इस्तेमाल नहीं करतीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 14:01

comments powered by Disqus