‘थिएटर में वापसी करना पसंद करूंगी’ - Zee News हिंदी

‘थिएटर में वापसी करना पसंद करूंगी’

नई दिल्ली:  बॉलीवुड में अपने किरदारों से एक अलग पहचान बनाने वाली कल्कि कोचलिन इन दिनों किसी भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त नहीं हैं और उनका कहना है कि वह इस खाली समय में थिएटर में वापसी करना पसंद करेंगी।

 

कल्कि ने  कहा,  मैं थिएटर बहुत पसंद करती हूं और जब तक मेरे पास समय है, तब तक थिएटर में वापसी करना बहुत अच्छा होगा। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड में आने से पहले फ्रेंच मूल की भारतीय अभिनेत्री ने थिएटर की पढ़ाई करने के साथ-साथ कई नाटकों में भी काम किया है।

 

उन्होंने अनुराग कश्यप की 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'देव डी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने 'शैतान', 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा', 'दैट गर्ल इन यैलो बूट्स' और 'माय फ्रेंड पिंटो' जैसी फिल्मों में काम किया।

 

कल्कि की नई आने वाली फिल्में दिबाकर बनर्जी की 'शंघाई' और विशाल भारद्वाज की 'डायन' हैं। वैसे कल्कि अपने खाली समय में एक नाटक भी लिख रही थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने हालही में एक नया नाटक लिखा है, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने अभी तक नाटक का नाम नहीं रखा है। नाटक का विषय मौत है लेकिन वास्तव में नाटक बहुत मजाकिया है।‘ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 20:57

comments powered by Disqus