`थुप्पाक्की` ने 10 करोड़ रु. का व्यवसाय किया

`थुप्पाक्की` ने 10 करोड़ रु. का व्यवसाय किया

चेन्नई : तमिल अभिनेता विजय अभिनीत व मारधाड़ से भरपूर रोमांचक फिल्म `थुप्पाक्की` ने तमिलनाडु में अपने प्रदर्शन के शुरुआती तीन दिनों में ही 10.01 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया है। व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों व विदेशों से व्यवसाय के आंकड़े अभी आने बाकी हैं।

थुप्पाक्की 13 नवंबर को दुनियाभर में 1,000 पर्दो पर प्रदर्शित हुई। फिल्म की कहानी भारतीय सेना के एक कप्तान के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कप्तान छुट्टियों पर मुम्बई पहुंचता लेकिन वहां आतंकवादियों की साजिश में फंस जाता है। कप्तान की भूमिका विजय ने निभाई है। उनके अलावा काजल अग्रवाल, सत्यन, मानो बाला, विद्युत जामवाल व जयराम ने भी इसमें अभिनय किया है। एआर मुरुगादोस ने इसका निर्देशन किया है और हैरिस जेयाराज ने इसमें संगीत दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 13:26

comments powered by Disqus