‘द आयरन लेडी’ की सफलता के पीछे भारतीय - Zee News हिंदी

‘द आयरन लेडी’ की सफलता के पीछे भारतीय




लंदन : ‘द आयरन लेडी’ फिल्म में मार्गेट थचर के रूप में हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के किरदार की खूब सराहना हुई और ऑस्कर नामांकन भी मिला लेकिन कम लोगों को मालूम है कि उनकी सफलता के पीछे भारतीय मूल के एक उद्योगपति की अहम भूमिका थी।

 

गर्म अंत:वस्त्र का विनिर्माण करने वाले लीसेस्टर के आरएसएटी इंटरनेशनल ने ही बकिंघमशायर के ठंडे माहौल में शूटिंग के वास्ते उचित परिधान उपलब्ध कराए थे। कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋषि थोबानी ने कहा, हम प्रोडक्शन हाउस से फोन आया था और उन्होंने हमसे कहा कि वे मार्गेट थचर पर फिल्म बना रहे हैं जिसमें मेरील स्ट्रीप अभिनय कर रही है।

 

उन्हें विभिन्न कलाकारों के लिए गर्म कपड़े चाहिए। उन्होंने लीसेस्टर मर्करी से कहा, वे बाहर में शूटिंग कर रहे थे। यदि ठंड है। तो आपको गर्म अंत:वस्त्र या कार्डिगन पहनना होगा। लेकिन जहां दृश्य आपको कार्डिगन पहनने की इजाजत नहीं देता, वहां ऐसे कपड़े कलाकार को उनके परिधान से बिना कोई समझौता किए उन्हें गर्म रखते हैं और वे नजर भी नहीं आते। कंपनी ने इन कलाकारों के लिए उपयुक्त कपड़े भेजे थे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 20:54

comments powered by Disqus