'द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन' को गोल्डन ग्लोब - Zee News हिंदी

'द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन' को गोल्डन ग्लोब

लास एंजेलिस:  बच्चों की कॉमिक्स किताब से प्रेरित फिल्म 'द एडवेंचर्स ऑफ टिनटिन: द सीक्रेट ऑफ द यूनिकॉर्न' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है। यहां रविवार को 69वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। स्टीवन स्पीलबर्ग की यह फिल्म रिपोर्टर टिनटिन व कैप्टन हैडॉक की कहानी है। इस श्रेणी में 'आर्थुर क्रिसमस', 'कार्स 2', 'पस इन बूट्स' व 'रैंगो' फिल्में भी नामांकित थीं।

 

अभिनेता क्रिस्टोफर प्लमर को 'बिगिनर्स' फिल्म में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है। ऑक्टेविया स्पेंसर को 'द हेल्प' में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।

 

फिल्मकार वुडी एलेन को 'मिडनाइट इन पेरिस' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा लेखक का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में ओवेन विल्सन, रचेल मैकएडम्स व कैथी बेट्स ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

 

संगीतकार लुडोविक बॉउर्स को 'द आर्टिस्ट' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल स्वरलिपि का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला। गायिका-गीतकार मैडोना को उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'डब्ल्यू.ई.' के गीत 'मास्टरपीस' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत (मोशन पिक्चर) का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला।

 

विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ईरानी फिल्म 'ए सेपरेशन' को मिला। असगर फरहदी ने इसका निर्देशन किया है। यह फिल्म ऐसे दम्पत्ति की कहानी है जिसे यह निर्णय लेने में परेशानी होती है कि वह किसी दूसरे देश में जाकर अपने बच्चे के विकास पर ध्यान दे या अल्जाइमर पीड़ित अपने बुजुर्ग अभिभावक की देखभाल के लिए ईरान में रुके।

 

टेलीविजन शो 'होमलैंड' को सर्वश्रेष्ठ टीवी ड्रामा का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला। इस श्रेणी में 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी', 'ब्रॉडवॉक एम्पायर', 'एक्सबॉस' व 'गेम ऑफ थ्रोन्स' भी नामांकित थे।

 

केट विंसलेट को 'मिल्ड्रेड पियर्स' में अभिनय के लिए टीवी लघु श्रंखला का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। पीटर डिंकलेज को 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में अभिनय के लिए इसी श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 09:40

comments powered by Disqus