Last Updated: Friday, April 20, 2012, 08:43
लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री पेनेलोप क्रूज फिल्मकार रिडले स्कॉट की फिल्म 'द काउंसलर' में अपने पति जेवियर बारडेम के साथ अभिनय कर सकती हैं। 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' पत्रिका ने गुरुवार को यह जानकारी दी। क्रूज और बारडेम इससे पहले 'जामोन जामोन' (1992), 'कार्ने त्रिमुला' (1997) और 'विक्की क्रिस्टिना बार्सेलोना' (2008) में एक साथ काम कर चुके हैं। 'विक्की क्रिस्टिना बार्सेलोना' में अपने अभिनय के लिए क्रूज ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार भी जीता था।
माइकल फासबेंडेर और ब्रांड पिट पहले से ही इस परियोजना के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं। फिल्म की कहानी क्रोमैक मैककार्थी ने लिखी है।
क्रूज फिल्म में फासबेंडेर की पत्नी की भूमिका निभा सकती हैं। पत्रिका के अनुसार अभी तक अभिनेत्री को कोई भी औपचारिक पेशकश नहीं की गई है लेकिन कई बार बातचीत जरूर हो चुकी है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि क्रूज फिल्म में काम करने के लिए जल्द ही राजी हो जाएंगी।
First Published: Friday, April 20, 2012, 14:13