‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए असमंजस में था’ - Zee News हिंदी

‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए असमंजस में था’

मुंबई: जल्द प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर ’ में अभिनेत्री विद्या बालन के साथ काम करने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा है कि इस फिल्म में अभिनय स्वीकार करने को लेकर वह दुविधा में थे।

 

मिलन लूथरिया निर्देशित ‘द डर्टी पिक्चर’ दक्षिण भारत की विवादास्पद अभिनेत्री विजयलक्ष्मी से प्रभावित है जिसे सिल्क स्मिता के नाम से जाना जाता था।

 

इमरान ने कहा, ‘आमतौर पर मैं मुख्य किरदार निभाना पसंद करता हूं। मुझे पर्दे पर मुख्य आकषर्ण अन्य से साझा करना पसंद नहीं। इसलिए मेरे दिमाग में यह बात थी कि मैं यह फिल्म में काम करूं या नहीं क्योंकि मुझे मुख्य किरदार में रहना पसंद है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका विद्या की होगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 27, 2011, 19:57

comments powered by Disqus