Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 13:31
लॉस एंजेलिस : अमेरिका में रविवार को दिखाए जाने वाले एक चर्चित कार्यक्रम 'द सिम्पसंस' में ब्रिटेन के मशहूर रसोईए गोर्डन रामसे नजर आएंगे। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक 45 वर्षीय रामसे ने कहा, मैं 'द सिम्पसंस' देखकर ही बड़ा हुआ हूं और जिस तरह के व्यंजन वो तैयार करते हैं उसे मैं पसंद करता हूं।"
इस कार्यक्रम को मैट ग्रोएनिंग द्वारा तैयार किया गया है और इसे अमेरिकी जीवनशैली को लेकर एक व्यंग्य की तरह फिल्माया गया है। इस कार्यक्रम में पांच महत्वपूर्ण किरदार होमर, मार्ज, बर्ट, लीसा और मैगे होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 19:01