Last Updated: Monday, September 10, 2012, 15:28
कानपुर : फिल्म दबंग-2 की शूटिंग के लिये अभिनेता सलमान खान के शहर में आने की अफवाह के चलते हजारों युवकों ने बजरिया पुलिस स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और इस संबंध में छह लोगों को हिरासत में लिया।
सलमान के आने की अफवाह के कारण भीड़ बेकाबू हुई। भीड़ पर काबू पाने के लिये हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद स्थित सामान्य हो पायी।
इस सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है तथा मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कल शहर के बजरिया पुलिस स्टेशन और कुछ अन्य स्थानों पर दबंग-2 की यूनिट कुछ दृश्य फिल्माने आना चाहती थी, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से यह शूटिंग लखनऊ में करने का फैसला किया।
इस बीच, कानपुर में यह अफवाह फैल गयी कि सलमान दबंग-2 की शूटिंग के सिलसिले में बजरिया पुलिस स्टेशन आ रहे है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले निर्माता अरबाज खान अपने कुछ सहयोगियों के साथ कानपुर आये थे और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म दबंग-2 के लिये शहर में कुछ जगह देखी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को मालूम हुआ कि यह भीड़ सलमान खान का इंतजार कर रही है तो उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर आकर जनता को समझाया कि यहां कोई शूटिंग नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि रात करीब 11 बजे तक हजारों लोगों के बजरिया पुलिस स्टेशन के पास जमा होने यातायात जाम हो गया। पुलिस ने पहले लोगों को वहां से जाने को कहा, लेकिन जब लोग वहां से न हटे और सलमान के न आने के गुस्से में आसपास से निकल रहे वाहनों पर तोड़फोड़ करने लगे तो पुलिस ने भीड़ पर हल्का लाठीचार्ज किया और कल रात करीब 12 बजे पुलिस स्टेशन के बाहर जमा लोगों को हटाया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 10, 2012, 15:28