`दबंग-2` को मिला U/A सर्टिफिकेट

`दबंग-2` को मिला U/A सर्टिफिकेट

`दबंग-2` को मिला U/A सर्टिफिकेटज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अभिनेता सलमान खान की दबंग- 2 को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने यह फिल्म बिना कैंची चलाए पास कर दी है।

यह सलमान की फिल्म दबंग की सीक्वल है जो 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म के निर्माता-निर्देशक अरबाज खान ने यह जानकारी ट्विटर पर जारी की। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि दबंग-2 का कोई भी सीन नहीं काटा गया है कि इसे U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।

यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी। दबंग सुपर-डुपर हिट हुई थी और माना जा रहा है कि इसकी सीक्वल भी बॉक्स आफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की भी भूमिका है और सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में नजर आएंगे।

First Published: Saturday, December 8, 2012, 12:53

comments powered by Disqus