'दबंग-2 में एक्शन या कॉमेडी के अलावा और भी बहुत कुछ''- salman khan`s film Dabangg 2 is not only action or comedy but full of spice

'दबंग-2 में एक्शन या कॉमेडी के अलावा और भी बहुत कुछ'

'दबंग-2 में एक्शन या कॉमेडी के अलावा और भी बहुत कुछ'ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान की आगामी फिल्म `दबंग 2` रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। अब जबकि यह फिल्‍म दो दिन के बाद रुपहले पर्दे पर सामने आएगी, सल्‍लू के भाई अरबाज खान इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्साहित हैं। गौर हो कि बतौर निर्देशक अरबाज की यह पहली फिल्म है।

अरबाज खान का कहना है कि फिल्म दबंग-2 केवल एक्शन या कॉमेडी फिल्म नहीं है बल्कि इसमें मनोरंजन के लिए काफी मसाला है। दबंग-2 में सलमान खान के साथ एक बार फिर महिला लीड रोल में सोनाक्षी सिन्हा हैं। इसके अलावा करीना कपूर का आइटम सॉंग भी है।

बता दें कि यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म `दबंग` का सिक्‍वल है और इसके किरदार रज्जो और चुलबुल पांडे `दबंग 2` में भी हैं। दबंग-2 दो दिनों बाद यानी 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

इस फिल्म के बारे में अरबाज ने कहा कि इस फिल्म में एक्शन के साथ काफी नए स्टाइल देखने को मिलेंगे और कुछ नया ट्रेंड चुलबुल पांडे के किरदार और दबंग के ब्रांड को काफी पूर्णता के साथ प्रदर्शित करता हुआ दिखेगा। हालांकि फिल्म में जरुरत से ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिलेगा। इसके एक्शन के पीछे एक कहानी भी है। बिना किसी इमोशन के फिल्म में कुछ भी नहीं डाला गया है।

दबंग 2 में करीना कपूर पर फिल्‍माया गया आइटम सांग फेविकॉल से और बाकी कई गाने जैसे दगाबाज रे आदि काफी चर्चित हो चुके हैं। संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद दबंग के बाद अब इसके सीक्वल में भी जुड़े हैं। अरबाज ने बताया कि इस फिल्म में पांच गाने गाने हैं। उनका कहना है कि इस फिल्‍म के हर सीन से पहले वह काफी सचेत थे और इसे काफी सावधानीपूर्वक फिल्‍माया गया है।

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 13:18

comments powered by Disqus