Last Updated: Monday, November 5, 2012, 12:46

मुम्बई: फिल्म दबंग में `मुन्नी बदनाम` गाने से अपना जादू बिखेरने वाली अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान को इसके अगले संस्करण में भी इसे बरकरार रखने की उम्मीद है। लेकिन वह अपने किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं।
`ब्लेंडेर्स प्राइड फैशन शो` के दौरान 39 वर्षीय मलाइका ने रविवार को कहा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन मेरी भूमिका फिल्म देखने के बाद पता चलेगी। इसलिए जब आप फिल्म देखेंगे तो आप मेरे बारे में जानेंगे।
मलाइका ने हाल ही में इस फिल्म के लिए अभिनेता सलमान खान के साथ `पांडेजी सीटी मारे` गाने की शूटिंग की है। इस फिल्म में करीना ने भी एक विशेष गाना किया है।
`दबंग 2` का निर्देशन अरबाज खान कर रहे हैं जिसमें सलमान दोबारा चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे और सोनाक्षी उनकी पत्नी की भूमिका में होगी। यह फिल्म 21 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 12:46