Last Updated: Monday, November 26, 2012, 17:28

मुम्बई : वर्ष 2010 में आई फिल्म `दबंग` से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी जल्द प्रदर्शित होने वाली `दबंग 2` को लेकर खासी उत्साहित हैं। 25 वर्षीय अभिनेत्री ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। जब एक फिल्म को दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिलती है, तो बहुत अच्छा महसूस होता है। मैंने अपने करियर की शुरुआत `दबंग` से की थी और अब `दबंग 2` में काम कर रही हूं, जो मेरे लिए बहुत रोमांचक है।
इस अवसर पर उनके साथ फिल्म निर्देशक मिलन लुथरिया भी मौजूद थे। दोनों फिल्म `वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई` के संस्करण में साथ काम कर रहे हैं। `वन्स अपोन ए टाइम इन मुम्बई` में सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। अक्षय फिल्म में डान शोएब खान की भूमिका निभा रहे हैं। उनके अलावा फिल्म में इमरान खान और सोनाली बेंद्रे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म अगले वर्ष ईद के नजदीक प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 16:17