Last Updated: Sunday, June 30, 2013, 15:22

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: ऐसा कहा जा रहा है कि दबंग फिल्म की मिसेज रज्जो चुलबुल पांडे यानी सोनाक्षी सिन्हा दबंग के प्रीक्वल यानी दबंग-3 में काम नहीं करेंगी। हमारे सहयोगी डीएनए के मुताबिक दबंग-3 में सोनाक्षी सिन्हा का काम करना मुश्किल लग रहा है।
सोनाक्षी ने इस मसले पर अपने बयान में कहा है कि मुझे नहीं मालूम कि मैं दबंग-3 का हिस्सा बनूंगी या नहीं। यह सबकुछ कहानी के प्लॉट पर निर्भर करता है। मुझे जहां तक पता चला है कि वह लोग दबंग का प्रीक्वल बना रहे हैं। अगर इस फिल्म में मेरे लिए कोई जगह नहीं भी होती है तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है। सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई दुख नहीं होगा अगर वह दबंग के प्रीक्वल में नजर नहीं आती है। दबंग-3 फिल्म के 2015 में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।
First Published: Sunday, June 30, 2013, 14:48