Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 14:18

लंदन : ‘ट्वाइलाइट’ फिल्म की अभिनेत्री क्रिस्टिन स्टीवर्ट ने जीवन में चुनौतियों को स्वीकार करना शुरू कर दिया है और उनका कहना है कि वह अब किसी से नहीं डरतीं।
‘डेली स्टार’ की खबर के अनुसार, पुरूष मित्र रोबर्ट पैटिंसन को प्यार में धोखा देकर निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स से रिश्ता जोड़ने वाली 22 वर्षीय क्रिस्टिन ने कहा कि वह जानती हैं कि वह खुद को दुनिया से दूर नहीं रख सकतीं इसलिए उन्होंने परिस्थितियों से निबटना सीख लिया है।
उन्होंने कहा कि मुझे अहसास हो गया है कि आप खुद को दरवाजों में बंद करके खुद को सबसे अलग तो कर सकते हैं लेकिन यह मुश्किल चीज है। इसलिए मैं अब किसी ने नहीं डरती। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 14:18