दबंग सलमान बनेंगे ‘खलनायक’ खान! - Zee News हिंदी

दबंग सलमान बनेंगे ‘खलनायक’ खान!

ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: ऐसा लगता है कि बड़े पर्दे पर ‘प्रेम’ का किरदार करते-करते सलमान खान को ‘दबंग’ वाले रोल से भी मन नहीं भरा है। शायद इसी लिए सलमान खान पहली बार बड़े पर्दे पर ‘खलनायक’ बनने जा रहे हैं।

 

सूत्रों की माने तो यशराज फिल्म ने ‘धूम-4’ के खलनायक के लिए सलमान खान से संपर्क किया है और उन्होंने इस बैड ब्वॉय रोल के लिए हामी भी कर दी है। इससे पहले जॉन अब्राहम और ऋतिक रौशन ने ‘धूम’ और ‘धूम-2’ में खलनायक के रोल में खूब नाम कमाया और वाहवाही भी लूटी। सूत्र का कहना था, ‘सलमान एक स्टाइलिश एक्शन फिल्म में काम करना चाहते थे। आदित्य चोपड़ा ने भी उनसे ‘धूम-4’ के बारे में बात की। बस क्या था, दोनों तैयार हो गए और फिल्म की स्क्रिप्ट भी पूरी हो चुकी है।‘

 

अभी फिलहाल आमिर खान के ‘धूम-3’ में काम करने से बॉलीवुड में खलनायक के रोल के लिए खलबली मची हुई है, ऐसा इसलिए भी क्योंकि उनके साथ का करेंगी कैटरीन कैफ। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी का सभी को इंतजार है।

 

इससे भी आगे बढ़कर चर्चा यह है कि अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शाहरुख खान 'धूम-5' में लीड रोल निभाएंगे। देखना है कि इन तीनों खान में सबसे अच्छी खलनायिकी किसकी रहती है।

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 14:15

comments powered by Disqus