`दबंग` से अलग है `दबंग 2` : सलमान

`दबंग` से अलग है `दबंग 2` : सलमान

`दबंग` से अलग है `दबंग 2` : सलमानमुंबई : सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि उनकी फिल्म `दबंग 2` को `दबंग` से अलग है।

टीवी कार्यक्रम `बिग बॉस` के सेट पर सलमान ने कहा,‘एक शैली की ये दो अलग-अलग फिल्में हैं।’

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने अपनी फिल्म का प्रचार के लिए `बिग बॉस` को क्यों चुना, उन्होंने कहा, ‘मैं `बिग बॉस` का प्रस्तोता हूं। चैनल को लगा कि ऐसा करना चाहिए।’

अरबाज खान के निर्देशन में बनी `दबंग 2` में सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 15:38

comments powered by Disqus