दबग-2: शूटिंग के दौरान बाल-बाल बचे सलमान

दबग-2: शूटिंग के दौरान बाल-बाल बचे सलमान

दबग-2: शूटिंग के दौरान बाल-बाल बचे सलमानज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग-2 21 दिसंबर को प्रदर्शन के लिए तैयार है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया और सोनाक्षी और सलमान घायल होने से बाल-बाल बचे गए। यह हादसा दबंग-2 के सेट पर हुआ था।

यह हादसा फिल्म का एक गाना `दगाबाज रे` के दौरान हुआ। इस गाने की शूटिंग के दौरान सलमान और सोनाक्षी सेट पर व्यस्त थे। फिल्म के एक दृश्य में सलमान राजा बने है और सोनाक्षी कनीज बनी है। सोनाक्षी को गाने के एक सीन में तलवार भी लेना था। लेकिन टाइमिंग को लेकर हुई गलती से चुलबुल पांडे यानी सलमान खान बाल-बाल बच गए।

शुक्र इस बात का रहा कि सलमान और सोनाक्षी बीच इतनी जगह थी कि सलमान का चेहरा सेकेंड भर के अंतर से तलवार से लगने से बच गया। यह सब कुछ सेकेंड में हो गया लेकिन अगर यह ना हुआ होता तो सलमान जख्मी हो सकते थे। पल भर की बदौलत से ही सलमान बच गए अन्यथा तलवार उनके चेहरे को चोटिल कर सकता था।

इस घटना के बाद काफी देर तक सलमान और सोनाक्षी सहित यूनिट के सभी लोग स्तब्ध रह गए। टाइमिंग की गड़बड़ी रही हो या फिर कुछ और वजह लेकिन अंतत: गाने की पूरी शूटिंग हुई और सबकुछ ठीक-ठाक रहा।

First Published: Saturday, December 8, 2012, 15:59

comments powered by Disqus