दर्द तो है मगर जल्दी लौटूंगा : अमिताभ - Zee News हिंदी

दर्द तो है मगर जल्दी लौटूंगा : अमिताभ

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

 

मुबई: बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी पेट की सर्जरी के बाद ट्वीट किया है और कहा है कि वह जल्दी ही वापस लौटेंगे।

 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर ट्वीट किया है कि मेरे पेट की दो सर्जरी हुई है इसलिए पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा वक्त लग सकता है। हां अभी भी दर्द है। लेकिन जीवन में पाने के लिए कुछ तो खोना पड़ता है।

 

अमिताभ ने ट्वीटर पर ट्वीट किया है- आप सबों के प्रार्थना के लिए धन्यवाद, आपका प्यार और आपकी शुभकामनाओं ने मुझे सहारा दिया है। इसका ऐहसान मैं कभी भी चुकता नहीं सर सकता।

 

अमिताभ के पुत्र अभिषेक बच्चन ने कहा है कि पापा आराम कर रहे हैं और ट्वीटिंग छोड़कर वह बेड पर आराम फरमा रहे हैं।

 

अभिनेता अमिताभ बच्चन के पेट की सर्जरी सफल रही है। अमिताभ को शनिवार सुबह नौ बजे मुंबई के सेवन हिल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अमिताभ को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

 

First Published: Sunday, February 12, 2012, 16:50

comments powered by Disqus