Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 20:06

मुम्बई : फिल्म `जीना है तो ठोक डाल` के जरिए बॉलीवुड में पहली बार मुख्य भूमिका में दिखने जा रहे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रविकिशन को यकीन है कि दर्शकों को उनकी यह फिल्म पसंद आएगी।
रविकिशन के मुताबिक यह फिल्म उन्हें एक सम्पूर्ण फिल्मी किरदार के रूप में पेश करेगी। रविकिशन ने कहा, मैंने 170 भोजपुरी फिल्मों में काम किया है लेकिन इसके बावजूद मुझे अपनी इस हिंदी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
उन्होंने कहा, भोजपुरी सिनेमा में मैंने हमेशा मुख्य भूमिका अदा की है लेकिन हिंदी में मैंने इससे पहले यह काम नहीं किया है। इस फिल्म के माध्यम से मैंने अपनी सभी आकांक्षाओं को पूरा किया है। दर्शक मुझे सम्पूर्ण भूमिका में देखकर खुश होंगे।
बिहार में रविकिशन की इस फिल्म की शूटिंग हुई है। यह फिल्म चार अपराधियों पर आधारित है, जो एक गिरोह के सदस्य हैं और बड़ा कारनामा करने के मकसद और पूरी तैयारी के साथ मुम्बई पहुंचते हैं।
रविकिशन के अलावा इस फिल्म में यशपाल शर्मा, हेजेल क्राउने, शरत सक्सेना, गोविंद नामदेव, मुरली शर्मा और अश्विनी कालेस्कर ने काम किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 17:14