Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 12:35
नई दिल्ली : अखाड़े से लेकर हिंदी फिल्म जगत में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाने वाले ‘रूस्तम ए हिंद’ दारा सिंह के निधन पर समूचा बालीवुड शोक में डूब गया है और लोगों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि दारा सिंह जी का आज सुबह निधन हो गया। वह एक महान भारतीय और बेहतरीन इंसान थे। उनकी अजीमो शान शख्सियत के जाने से एक पूरे दौर का अंत हो गया।
बालीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान ने ट्वीट किया, ‘पहलवान कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ बनते हैं और दारा सिंह इन सबके मिले जुले रूप थे। दारा सिंह जी हमारे अपने सुपरमैन थे। हम आपको बहुत याद करेंगे सर।’ नामचीन फिल्मकार शेखर कपूर ने लिखा, ‘ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। इस उम्र में भी वह अक्सर जूहू बीच पर सैर करते थे। उनका शरीर पूरी तरह से सधा होता था और चेहरे पर मुस्कान रहती थी। उनकी चाल 20 साल के युवक को भी मात देने वाली होती थी।’
चर्चित अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘दारा सिंह जी जीती जागती किंवदंती थे लेकिन बहुत ही जमीन से जुड़े व्यक्ति थे। वह बहुत मजबूत और विनम्र इंसान थे। सभी तरह से वह एक हीरो हैं।
अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘दारा जी का निधन हो गया है। फिल्म ‘शरारत’ में मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला था। वह बहुत ही विनम्र और दयालु व्यक्ति थे। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे।’ उन्होंने कहा कि वह हमेशा बहुत प्यार करते थे और गले लगाते थे । मुझे आज भी उनसे अपनी पहली मुलाकात याद है जब पिता जी (अमिताभ बच्चन) फिल्म ‘मर्द’ की शूटिंग कर रहे थे। वह बहुत दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे।
संगीतकार और गायक विशाल डडलानी ने ट्वीट किया, ‘दारा सिंह साहब ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। आपके नाम के आने का मतलब होता है मजबूती। जब भी कोई वीरता वाला काम करता है उससे पूछा जाता है ‘ओये दारा सिंह है क्या?’ गायिका हार्ड कोर ने कहा, ‘असली बादशाह दारा सिंह, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे और मुझे शक्ति देंगे।’ अभिनेता अरशद वारसी ने लिखा, ‘एक और महान आत्मा ने हमारा साथ छोड़ दिया। दारा सिंह बेहद विनम्र इंसान थे जिनका कद फौलादी और दिल सोने का था। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।‘ (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 12:35