दिग्गज हस्तियों से गुलजार हुआ सैफ-करीना का `दावत-ए-वलीमा`| Saif Ali Khan and Kareena

दिग्गज हस्तियों से गुलजार हुआ सैफ-करीना का `दावत-ए-वलीमा`

दिग्गज हस्तियों से गुलजार हुआ सैफ-करीना का `दावत-ए-वलीमा`नई दिल्ली : सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी के सिलसिले में पांच दिन से चल रहे समारोहों के अंतिम पड़ाव में गुरुवार रात यहां मुगल थीम पर भव्य रिसेप्शन (दावत-ए-वलीमा) का आयोजन किया गया जिसमें नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की।

औरंगजेब रोड स्थित भव्य बंगले में करीब आठ बजे शुरू हुए समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला, राजीव शुक्ला और ज्योतिरादित्य सिंधिया, माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाजपा नेता अरुण जेटली, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया, गीतकार प्रसून जोशी और अभिनेत्री नंदिता दास सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में शामिल थे।

इस दावत में क्रिकेटर कपिल देव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सपा के पूर्व सांसद अमर सिंह, उस्ताद अमजद अली खान और डिजाइनर रितु कुमार भी सैफ-करीना को मुबारकवाद देने पहुंचे। सैफ की मां शर्मिला टैगोर द्वारा आयोजित दावत-ए-वलीमा में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी निमंत्रण भेजा गया। सुनहरे रंग की साड़ी और हरे रंग के आभूषण में सजीं शर्मिला ने संवाददाताओं से कहा, ‘दंपति को आशीर्वाद दें और हमारी खुशी में शामिल हों।’ उन्होंने कहा, ‘जगह, सजावट महत्वपूर्ण नहीं है। मैं क्या पहन रही हूं यह महत्वपूर्ण नहीं है जितना शादी महत्वपूर्ण है। हम सब बहुत खुश हैं। पटौदी में अभी कोई समारोह नहीं होगा। कम से कम अभी नहीं।’

समारोह स्थल को सजाने के लिए पुराने जमाने की चीजों का इस्तेमाल किया गया। समारोह की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी गुड अर्थ की टिप्सी आनंद ने कहा, ‘समारोह की थीम मोगरा के फूलों के साथ क्रीम और सुनहरे रंग की थी। हमने अंदर एक स्टेज बनाया है और यह मुगल स्टाइल में है। हमने करीब 200 साल पुरानी अनोखी चीजों को सजावट के लिए इस्तेमाल किया है।’ समारोह के लिए करीना ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ परिधान पहना वहीं इस मौके पर सैफ ने राघवेंद्र राठौड़ का डिजाइनर परिधान पहना। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 22:33

comments powered by Disqus