दिलीप कुमार को 'बच्चन का बड़ा' गिफ्ट - Zee News हिंदी

दिलीप कुमार को 'बच्चन का बड़ा' गिफ्ट

मुंबई : भारतीय सिने जगत के महान अभिनेता दिलीप कुमार ने 11 दिसंबर को अपना 89वां जन्मदिन मनाया। बॉलीवुड की तमाम हस्तियां उन्हें बधाई दे रहे थे, पर उन्हें सबसे प्यारा विश सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी। उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो दिलीप साहब की वजह से हूं। वो मेरे आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं।

 

 

दिलीप साहब ने अपने करियर की शुरुआत 1944 में फिल्म 'ज्वार भाटा' से की थी। प्रख्यात साहित्यकार भगवती चरण वर्मा ने उन्हें पर्दे के लिए दिलीप कुमार नाम दिया। 1966 में उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की। दिलीप साहब को 1993 में फिल्मफेयर 'लाइफटाइम अचीवमेंट' अवार्ड दिया गया और 1995 में 'दादा साहब फालके' पुरस्कार से नवाजा गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 12, 2011, 15:52

comments powered by Disqus